संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।भगवंत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला द्वारा विकास खंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत सैरमपुर के मजरा गोसाईं खेड़ा में अस्थायी गौ आश्रय स्थल के समीप लगभग 1.5बीधा से अधिक चारागाह की भूमि पर नेपियर घास का रोपण कराया गया।यह घास एक बहुवर्षीय चारे की फसल है। इसके तैयार होने से गौशालाओं में वर्ष भर हरी घास की आपूर्ति संभव हो सकेगी। इससे पशुओं को हरा चारा खाने को मिल सकेगा। इससे गौशालाओं के लिए चारे की परेशानी नही होगी।
विधायक ने ग्राम सभा में एक बारातशाला और ग्राम सभा की रोड गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ग्राम सभा में जितने गड्ढे है उनको तुरंत बंद कर दिए जाएं ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो ।