संवादाता कोमल गौतम
उन्नाव।गंगा घाट क्षेत्र के भादू फॉर्म स्थित गांधी नगर मोहल्ले में शुक्रवार देर रात घर में चोरी करने के बाद वृद्धा को मार डाला जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कांति मिश्रा घर पर अकेली थी वह अपने कमरे में सोई हुई थी अचानक से उन्हें कोई आहट सुनाई दी जब उन्होंने उठ कर देखा तो अपने घर में चोरों को पाया। चोरो ने चोरी कर वृद्धा की हत्या कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे व सी ओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
सी ओ सिटी आशुतोष ने बताया डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है।
परिवारजनों से भी बात की गई है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।