संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे की पहल पर बेसिक स्कूलों के बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के तहत विकास खंड सफीपुर के प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर को न्याय पंचायत में विजेता होने के उपलक्ष्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष विश्वकर्मा द्वारा प्राथना सभा में सभी बच्चो को चाकलेट वितरण किया एवम ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिका कबड्डी टीम के विजय होने की खुशी में प्रतिभागी बच्चो को मिष्ठान खिलाकर बधाई देकर सभी बच्चों के साथ सेल्फी लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.. बच्चो ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर अपनी खुशी का इजहार किया… इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर के प्रधान शिक्षक सूरज गुप्ता,सहायक अध्यापक प्रगति मिश्र ,निधि वर्मा , धर्मज्ञ मानव विद्यालय के रसोइया मौजूद रहे… विद्यालय के प्रधान शिक्षक सूरज गुप्ता जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट कर सहयोग की अपेक्षा की।