संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:- जनपद में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर सरकारी जमीन को कराया खाली। उन्नाव में एक बार फिर से गरजा बाबा का बुलडोजर । भारी पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन को कराया खाली। विरोध करने आए गांव के कुछ लोग लेकिन भारी पुलिस फोर्स को देखकर वापस लौट गए। उन्नाव के ग्राम सभा कटहा दल नारायणपुर के फतेहपुर में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। इसकी जानकारी होने पर राजस्व विभाग ने पहले कब्जा करने वालों को नोटिस दी। लेकिन अवैध कब्जा करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद नायाब तहसीलदार पुलिस बल के साथ फतेहपुर पहुंचे और अवैध कब्जे को गिरा कर जमीन को खाली कराया गया।
मिली सूचना के अनुसार फतेहपुर गांव के पास सरकारी जमीन है । उस पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जे नीयत से दीवार बना दी थी। इसकी जानकारी राजस्व विभाग को हुई तो अवैध कब्जा हटाने को कहा। लेकिन इसका कोई असर कब्जेदारों पर नहीं हुआ तो राजस्व विभाग की टीम दल बल के साथ गांव पहुंच गई।