संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:- आज दिनांक -7/11/2022 को महीने के दूसरे सप्ताह में कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन रजि. संस्था के सभी साप्ताहिक और मासिक सहयोगियों द्वारा जरूरतमंदों में निशुल्क भोजन (कढ़ी चावल) भरपेट वितरित किया गया
जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष चेतन मिश्रा ,संरक्षक / कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दिक्षित के साथ साथ महिला मोर्चा प्रभारी रेनू वर्मा के नेतृत्व में सभी सहयोगियों ने प्रत्येक जरूरतमंद को भोजन करवाने का कार्य किया
बता दें संस्था ने सर्वसम्मति से तय किया गया है की जनपद उन्नाव में इस तरह का भोजन वितरण प्रत्येक सप्ताह बांटा जाएगा और भविष्य में सहयोगियों की संख्या बढ़ने के बाद प्रत्येक दिन गरीब ,निराश्रित ,जरूरतमंद लोगों को दस रुपए सहयोग राशि लेकर भरपेट भोजन करवाया जाएगा
इस भोजन वितरण में प्रमुख रूप से सभी सहयोगी शामिल रहते हैं जिसमे प्रशांत दीक्षित , महेंद्र वर्मा , रतिदेव त्रिपाठी ,अवनीश कुमार , सुखनंदन बाजपेई, हर्षित तिवारी , अंबुज मिश्रा , अतुल ठाकुर , भरत शुक्ला , अर्पित सोनी ,शिवम शुक्ला ,अजीत तिवारी , प्रशांत सोनी ,सुरेंद्र वर्मा के साथ साथ महिला मोर्चा में , श्री मति सविता शर्मा , नीतू तिवारी ,जयंती शुक्ला आदि सभी लोग इस सेवा कार्य में उपस्थित रहे !!