ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार। लुटेरों के पास से लूट/चोरी के दो मोबाइल, एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस व घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटर साइकिल बरामद।
दिनांक 06.11.2022 को थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चमरौली से करीब 20 कदम की दूरी पर एक मो0सा0 पर सवार दो व्यक्तियों को
हिरासत में लिया गया तथा एक व्यक्ति फरार हो गया । फरार हुए आरोपी पर 13 मुकदमे दर्ज है। पकडे गये आरोपी राहुल उर्फ सोनू सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व0 बाबू सिंह निवासी बेथर थाना अचलगंज व दूसरा आरोपी करन भारती उम्र 21 वर्ष पुत्र स्व0 छम्मी लाल निवासी लोक नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी के 2 मोबाइल, एक तमंचा 12 बोर व घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटर साइकिल UP 35 AB 4130 बरामद की गई।
गहनता से पूछताछ पर आरोपियों ने बताया-
पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.11.2022 को 11.15 बजे रात्रि को चमरौली राजकीय इण्टर कालेज के पास से एक व्यक्ति से एक बैग चुरा लिया था जिसमें एक मोबाइल व 500 रुपये व टिफिन रखा हुआ था। उसी दिन शाम के करीब 7 बजे बाबाखेडा बदरका मार्ग शराब ठेके के पास से एक व्यक्ति से 01 रियलमी मोबाइल व 4000 रु0 छीन लिया ।मामले सम्बंधित थानों पर दर्ज है।
अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के संदर्भ में थाना अजगैन पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया भागे हुए आरोपी आकाश उर्फ करिया पुत्र सुनील धानुक नि0 अकरमपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।