संवाददाता कोमल गौतम
मामला गंगा घाट क्षेत्र के गंगा बैराज का बताया जा रहा है जहां गंगा बैराज चौकी के अंतर्गत दलित किसान की मढैया मे दबंगों ने आग लगा दी जिससे किसान की घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई है।
गंगा बैराज चौकी के अंतर्गत कान्हापुर गांव में दलित किसान की मढ़ैया में कुछ गुंडे जबरदस्ती घुस गए , दलित किसान व उसके घरवालों के साथ मारपीट करने लगे उसके बाद दलित किसान और उसके घर वालों को मारते पीटते घर से बाहर निकाल दलित किसान के मढ़ैया में आग लगा दी। जिससे किसान की सारी घर गृहस्ती जलकर खाक हो गई है। तथा आग से मड़ैया में रखा राशन का सामान भी जलकर खाक हो गया है। अपने घर गृहस्ती को अपनी आंखों के सामने जनता देख किसान व उसके घर वाले काफी सदमे में है।
सूत्रों से पता लगा है कि यह दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते दलित किसान को घर से बेघर कर दिया है