ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:बीते मंगलवार की रात बीघापुर थाना क्षेत्र के गाँव बैजनाथ खेड़ा में 38 वर्षीय मजदूर की मौत जहरीला कीड़ा काटने से हो गयी थी।
मृतक ओमप्रकाश पेशे से मजदूरी का काम व बटाई पर खेती बाड़ी का काम करके परिवार का भरणपोषण करता था।
मंगलवार की रात ओमप्रकाश खेतो की रखवाली करने गया हुआ था वही पर जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया था ।अस्पताल जाते वक्त उसकी मौत हो गयी थी।
मृतक के 2 पुत्री संध्या 15, प्रज्ञा 12 व एक पुत्र दिव्यांशु 10 वर्ष का है। बच्चो के सिर से बाप का साया उठ जाने से घर मे मातम का माहौल बना हुआ है
अपनी जन तांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर की परिवार की अर्थिक मदद-
मजदूर की मौत के बाद परिवार की दयनीय स्थिति बिगड़ गयी है।मृतक ओमप्रकाश की मौत की खबर सुनते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा ने मौके पर पहुँच पर दोनों बेटियों को पाँच-पाँच हजार रुपये देकर मदद की और उन्होंने शासन से आर्थिक रूप से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।