-आर के श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
अहमदाबाद, 12 जून
एयर इंडिया का विमान बोइंग ए आई 171 जो अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1.38 पर रवाना हुआ था, थोड़ी ही देर में लगभग 2 मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया और प्लेन में आग लग गई। विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे और उनके पास लगभग 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदन भी थे जिन्हें 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था।
विमान में कल 242 यात्री थे जिनमें से 169 भारतीय यात्री थे, 53 ब्रिटिश यात्री थे ,01 कनाडियन यात्री और 7 पुर्तगाली यात्री थे। 10 क्रू मेंबर और 02 पायलट थे।
विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरा और डॉक्टरों के छात्रावास भवन से टकराकर गिरा।
घायलों को तुरंत बीजे मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एम्बुलेंस से ले जाया गया और राहत कार्य के लिए एनडीआरफ, बीएसएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत लग गई।
दुर्घटना के कारणों की जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा कि कैसे दुर्घटना हुई और क्यों हुई। नागरिक उड्डयन मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए हैं और घायलों से अस्पताल में जा कर उनका हाल-चाल लिया तथा राहत कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 250 से भी ज्यादा बताई जा रही है जिसमें विमान के यात्रियों सहित जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त लोग भी शामिल हैं।