संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना दुबग्गा पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षण सुखबीर भदौरिया की नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। वहीं अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए है। इसी दौरान थाना प्रभारी ने बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त ने भागने के फिराक में लगा हुआ था। लेकिन थाना प्रभारी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मौके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। दिनांक 26,10,22, को रात्रि में 9:00 बजे बरावन खुर्द वारंटी के घर दबिश देकर अभियुक्त धर्मेंद्र लोधी पुत्र शत्रोहन लोधी नि0 ग्राम बराहन खुर्द थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया।मु0अ0स0,50612,18,धारा,323,504,506,452, भादवि में पंजीकृत किया।
इस क्रम (दक्षिण) डीसीपी नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी राहुल राज, एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह भदौरिया की नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।