रायबरेली, 28 अक्टूबर 2022 । जिला महिला अस्पताल एवं सभी प्रथम संदर्भ इकाई- बछरावां, डलमऊ, लालगंज,सलोन एवं ऊँचाहार- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं 24 तारीख को प्रथम संदर्भन इकाईयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है | इस माह 24 तारीख को दिवाली होने के कारण इसका आयोजन शुक्रवार , 28 अक्टूबर को किया गया । इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती को प्रसव पूर्व कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक/ एमबीबीएस चिकित्सक की देख रेख में निःशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध कराना है ताकि उच्च जोखिम की गर्भावस्था (एचआरपी) की पहचान कर उसे समय से इलाज उपलब्ध कराया जा सके | इस दौरान गर्भवती की हीमोग्लोबिन की जाँच, पेशाब की जांच, सिफलिस की जाँच, एचआईवी की जाँच की निशुल्क सेवाओं आच्छादित किया जाता है |
ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित महिला चिकित्सक द्वारा गर्भवती की जाँच कराने का उद्देश्य होता है कि महिला के स्वास्थ्य की जाँच के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की सही स्थिति का ज्ञान हो सके ताकि समय रहते गर्भवती को इलाज मुहैया कराया जा सके ताकि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहें | ज़िला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता यासीन अहमद ने बताया कि जिले में लगभग 410 गर्भवती की जाँच हुई जिसमें करीब 15 गर्भवती उच्च जोखिम की चिन्हित हुईं एवं उनका उपचार किया गया। |