ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:- हुलसी कुआ के समीप नवविवाहिता का शव खून से लथपथ मिला।देवर के साथ मायके जा रही थी नवविवाहिता।नवविवाहित का देवर व उसकी बाइक लापता है।लोगो ने हत्या की जाहिर की आशंका।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के डकौली गाँव निवासिनी कैकसा पत्नी जावेद का शव हुलासी कुआं ऊगू चौकी क्षेत्र के समीप तकिया मार्ग के पास खून से लथपथ मिला। कैकसा अपने देवर के नौखेज के साथ मायके जा रही थी ।परिजनों ने बताया ने बताया कि कैकसा अपने देवर के साथ शनिवार सुबह मायके सैंता के लिए घर से से निकली थी देर रात तक वापस न आने पर घर वालो ने खोजबीन शुरू कर दी।
रविवार की सुबह राहगीरों ने शव देखा तो हड़कम्प मच गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घटना स्थल से महिला का पर्स व मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सफीपुर सीओ माया ने घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।