संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। ए.एफ.बार एसोसिएशन लखनऊ सचिव अरूण कुमार साहू ने बताया कि गैर कानूनी रूप से ए.एफ.टी.बार एसोसिएशन लखनऊ का वार्षिक चुनाव कराने के लिए बनी फर्जी एल्डर कमेटी और फर्जी बने आर.ओ.को मेरी सदस्यता निरस्त करने और मेरे न्यायालय परिसर मे प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नही हैं यदि वह लोग उपरोक्त बार एशोसियसन का गैर कानूनी रूप से चुनाव करना चाहते तो उसके बाद का परिणाम चुनाव लड़ने वाले और फर्जी रूप से उपरोक्त बार एशोसियेशन का चुनाव कराने वाले दोनो भुगतेगे। उपरोक्त बार एशोसियशन का चुनाव कराने वाले कथित तौर फर्जी बने एल्डर कमेटी को या कथित फर्जी आर.ओ को मुझसे कोई बार का हिसाब मागने का हक नही उपरोक्त फर्जी लोग बार के कमरा प्रयोग कर रहे उसमे से उपरोक्त लोगो ने बहुत सी किताबे जो बार की सम्पत्ति है उसे व अन्य आवश्यक दस्तावेज चोरी किये है जिसकी एफ.आई•आर.मै खुद उन लोगो के विरूद्ध लिखाऊगा। बार के अन्दर घोटाला करने वाले इन चन्द लोगों ने ए•एफ•टी• बार एसोसिएशन की गरिमा को खत्म कर दिया व सीनियर्स के अपमान की गन्दी परम्परा शुरू की।-डी•एस•तिवारी-पूर्व अध्यक्ष। आचार संहिता का उल्लंघन स्वयं कर रही कथित आर• ओ• टीम।-विराट आनन्द सिंह-पूर्व संयुक्त मंत्री