संवाददाता प्रवीन तिवारी
उन्नाव:- ग्राम सचिव की लापरवाही से गांव की बदहाल हालत।
सिकंदरपुर करन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा आटा में लोगों के घरों के सामने गड्ढे में भरता हुआ पानी और उसी गंदगी में रहने को मजबूर यहाँ के लोग
यहां की नालियां चोक हैं जिस कारण नाली का पानी इधर-उधर बहता है यहां के लोग नाली के पानी में चलने को मजबूर हैं। आटा ग्राम सभा के सिगरेटरी यहां के लोगों का कार्य भी नहीं करते है एक परिवार रजिस्टर नकल को बनवाने में महीनों लगा देते है। गांव की जनता त्रस्त है
लाइट जाने का इंतजार करते है ग्राम सचिव-
जब तक लाइट आती है तब तक विकास भवन में ग्राम सचिव रहते हैं जब लाइट चली जाती है तो ग्राम सचिव विकास भवन से चले जाते हैं गांव के किसानों से ग्राम सचिव ठीक से बात तक नहीं करते और ना ही गांव का सर्वे करते हैं गांव की जनता ब्लॉक कर्मचारीयो से त्रस्त आ चुकी है।