जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना अचलगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.09.2024 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 286/24 धारा 115(2)/70(2)/127(2)/123 बीएनएस व 5 (G)/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ जिसके वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र ईशाक नि० ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के अन्तर्गत उदघोषणा का प्रोसेस भी निर्गत किया गया था। दिनांक 21.12.2024 को समय 04.15 बजे ग्राम सुपासी डेरा से वांछित अभि० 1. शाहिद पुत्र ईशाक नि० ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र 55 वर्ष सम्बन्धित को गिरफ्तार किया गया।