-ब्यूरो रिपोर्ट: शिवांशु शुक्ला
मैनपुरी/घिरोर
घिरोर तहसील में 21 दिसंबर को DM अंजनी सिंह और SP विनोद कुमार द्वारा तहसील घिरोर पर आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा कुछ का समाधान किया गया और सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।