ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव संवाददाता प्रज्ज्वल कुमार
उन्नाव:- जनपद के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के गड़रियन वाले पीपरखेड़ा में दबंग भूमाफिया दें रहे अधिकारियों को खुली चुनौती।दबंगो ने ग्रामीण क्षेत्रों में माइनर पाइप लाइन से निकलने वाले पानी को बांध लगाकर किया बन्द।
मुख्य मार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले रास्ते को किया बाधित।भीषण जल भराव के चलते लोगो का चलना हुआ मुश्किल कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा।त्योहारों के मद्देनजर आम-जन मानस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद अधिकारियों की व्यस्तता का भूमाफिया उठा रहे फायदा।
क्या उन्नाव में भी घाटमपुर की घटना की तरह हादसों को दावत देने के लिये किया जा रहा इंतजाम