उत्तर प्रदेशउन्नाव

डौंडिया खेड़ा में स्वर्गीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

किसान मेल समाचार सेवा से बीघापुर तहसील संवाददाता महेंद्र पाल सिंह की खास रिपोर्ट

उन्नाव बीघापुर तहसील के  ग्राम सभा संग्रामपुर के ग्राम डौंडिया खेड़ा में स्वर्गीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनको याद भी किया गया एवं उनके कामों को याद किया गया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राधेश्याम यादव  श्रद्धांजलि देते हुए , भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से वर्णन एवं उनका बखान भी किया,  आपको बताते चलें कि यह वही गांव है जहां पर कभी शोभन सरकार ने के शिष्य ओम महाराज ने यह दावा किया था कि 2000 टन सोना यहां से निकलेगा यह डौंडिया खेड़ा गांव कभी 2000 टन सोने के लिए पूरे विश्व भर में चर्चित हुआ था किंतु आज  डौंडिया खेड़ा की कहानी इतिहास के पन्नों में गुम होती हुई दिखाई पड़ रही है ।
यहीं पर गंगा नदी के तट पर निर्मित चंद्रिका माता का मंदिर जिसका निर्माण कराने में शोभन सरकार की अहम भूमिका रही तत्पश्चात शोभन सरकार ने यह दावा भी किया था कि वह गंगा नदी का पुल भी बनवाएंगे तभी आनन-फानन मुलायम सिंह यादव जी की सरकार ने आकर वहां पर गंगा नदी के पुल का निर्माण कराया जिसे गंगा नदी के बक्सर घाट पुल के नाम से भी जानते है ,  जिस वजह से आज भी शोभन सरकार लोगों के दिलों में पूजनीय है मुलायम सिंह यादव के द्वारा किए गए इस कार्य को आज भी वहां की जनता याद करती है  ऐसे ही नेक कार्यों की वजह से आज भी मुलायम सिंह गांव गांव एवं शहर शहर में याद किए जाते हैं , आज नेता जी हमारे बीच नहीं है , इसी वजह  से डौंडिया खेड़ा की जनता ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।जिसमें श्रद्धांजलि देते हुए कई कर्मठ नेता शामिल रहे कुछ युवा नेता व कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित किया जैसे कि विमल सिंह ,देवदत्त ,आनंद बहादुर यादव सोनू यादव ,राज यादव, दिनेश कुमार, शिवचरण चंद्रिका कोमल , रज्जन,  रंजीत यादव रमाकांत गिरी प्रेम शंकर आदि लोग उपस्थिति रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button