ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव- जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे कल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ भोजन करेंगी।डीएम के निमंत्रण से खुश हुई छात्राएं।उन्नाव जनपद में कुल 13 तेरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं।
डीएम अपूर्वा दुबे ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को गति देने के उद्देश्य से “मिशन शक्ति” के तहत बेटियों को आत्म सम्बल प्रदान करने के लिए कल दिनांक 19 अक्टूबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ भोजन करेंगी और साथ मे छात्राओं से संवाद भी करेंगी।उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्राओ को निमंत्रण भेजा है। भोजन की व्यवस्था जिलाधिकारी आवास पर की गई है। भोजन के पश्चात जिलाधिकारी छात्राओं के साथ संवाद भी करेंगी।इस कार्यक्रम से बालिकाओं की उन्नति के लिए प्रेरणा मिलेगी।