ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांसु पटेल की पहल से जेल की महिलाएं हो रही आत्म निर्भर।सीडीओ दिव्यांशु पटेल व कारागार अधीक्षक राम शिरोमणि यादव के एक अच्छी पहल पहल की शुरुआत की गई हैं “कारा से उजियारा”
इस योजना से जिला कारागार में महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में,महिला बंदियों के द्वारा गाय के गोबर से दिये निर्मित किये जाते है दियों का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किया गया ।दिव्यांशु पटेल का कहना है महिला बंदियों के साथ-साथ अन्य सभी महिलाओं को आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी।कारागार में ठीक दीपावली से पहले दियों को तैयार कर लिया गया हैं ।