उन्नाव

जुंआ खेल रहे 05 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव

उन्नाव-
गंगाघाट थाना क्षेत्र के गिट्टी प्लान्ट सोलह बीघा के पास जुआ की फड़ से 5 युवक जावेद अख्तर पुत्र स्व0 वाहिर्दुरहयाज नि0 374/345 मनोहर नगर जनपद कानपुर, नगरनफीस पुत्र मो0 रफीक  , आसिफ पुत्र रामसुलहम , इमरान पुत्र जैनूल, फिरोज आलम पुत्र जुम्मन को कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते मय ₹5400/- मालफड़ व ₹2000/- जामा तलाशी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी कानपुर के है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button