संवाददाता प्रवीन तिवारी
उन्नाव -जिला के अजगैन ब्लॉक से लेकर हसनगंज ब्लाक तक रास्तों में गड्ढे नहीं है अपितु गड्ढों में रास्ता है यहां क्षेत्र के छात्र-छात्राएं मजदूर बुजुर्ग माताएं बहने और किसानों को रास्ते में आना जाना दुर्घटना को चुनौती देना है। यहां पर बैटरी रिक्शा विक्रम ऑटो तथा ट्रैक्टर ट्राली आए दिन पलट जाते हैं। इस सड़क पर गड्ढों के लिए नाही क्षेत्र के विधायक ना सांसद और न प्रशासन कोई भी व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा है क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि कोई शाम को देर से आता है तो ध्यान उसी पर लगा रहता है कि वह सुरक्षित घर वापस आ जाए इसलिए काफी डरे हुए हैं लोग लोगों में भय का माहौल है इस कारण क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है अतः क्षेत्र की जनता सरकार से शासन प्रशासन से निवेदन करती है कि इस विषय में तत्काल ध्यान दिया जाए।