संवाददाता इरफान कुरैशी
डीसीपी उत्तरी कासिम आबिदी के आदेशो पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों की धड़पकड़ में इंद्रानगर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह के नेतृत्व में थाना इंद्रानगर पुलिस ने 10 हजार के ईनामियाँ को दबोचा ।
इंद्रानगर पुलिस टीम ने 10 हजार के ईनामियाँ आशीष लोधी को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे।
अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार राम व एस आई अमर सिंह यादव व कांस्टेबल विजय तिवारी व कांस्टेबल संदीप कुमार व कांस्टेबल राशिद अली ने 10 हजार के ईनामियाँ गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे।
10 हजार के ईनामियाँ पर दर्ज है 27 आपराधिक मुकदमे कई मामलो में चल रहा था वांछित।