संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव -जिला प्रशासन की व्यवस्था का फायदा उठा रहे हैं।पशु सप्लायर जहां एक तरफ जिला प्रशासन PET की परिक्षा में व्यस्त हैं। दूसरी तरफ पशु सप्लायर सारे मानकों के ताक पे रख मनमानी में मस्त हैं। लम्पी वायरस , पशु क्रूरता जैसे सभी मानकों को रखें इनडारगौ के मोड़ पर सुपर हाउस के सामने वाली गली में मानक विहीन तरीके से पशुओं से लदी गाड़ी खड़ी है। जनपद और कई प्रदेशों से आई कई दर्जन गाड़ियां खड़ी है। भूखे प्यासे खड़े जानवर कई किलोमीटर से सफर करने के बाद कई घंटों से धूप में खड़े हैं। अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आंख बंद कर बैठे हैं। प्रशासन इस पर रोक लगाएं और जानवरों को कटने से रोके वहीं एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने कहां है कोई भी पशु कटना नहीं चाहिए लेकिन प्रशासन के नाक के नीचे यह काम हो रहा है आए दिन इतने सारे पशु काटे जा रहे हैं इस पर कब रोक लगेगी। यह पूरा मामला दही थाना क्षेत्र का स्लाटर हाउस हाउस मोड़ का है।