संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव- देवारा कला के पिछे ट्रांस गंगा सिटी को जाने वाली कच्चे सड़क पर एक नई वैगन आर गाड़ी चालक लड़का विमल पुत्र सुरेश यादव सविता निवास स्थान देवारा कला गंगा घाट ने एक रात चलती महिला का नाम माधुरी पत्नी पति का नाम शिवप्रसाद वर्मा निवास स्थान है देवारा जो अपनी बकरियों को लेकर खेत की तरफ जा रही थी। तभी उधर से वैगन आर ने उस को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही एक बकरी की मौत हो गई । महिला माधुरी को चोट आ गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई। महिला को उपरोक्त के लिए इलाज के लिए बालाजी हॉस्पिटल गंगा घाट मैं भर्ती कराया गया और उस उस महिला का इलाज वही हो रहा है और और इस घटना में किसी को जान माल का कोई खतरा नहीं है जिसमें की एक पशु बकरी की मौत हो गई है और माधुरी महिला को हल्की-फुल्की चोट आ गई है उसको बालाजी हॉस्पिटल गंगा घाट भर्ती करा दिया गया है।