संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव-जनपद में चल रही प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा को सकुशल संपन्न कराने के उदेश्य से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा एससी दिनेश त्रिपाठी के साथ परिक्षा केन्द्र श्याम इन्टर कालेज कालेज नवाबगंज , राजकीय इंटर कालेज चमरौली , तथा खालसा इन्टर कॉलेज चमरौली कालेज का निरीक्षण कर प्रथम पाली का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान परिक्षा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित व्यवस्थाओं की जांच की गई।साथ ही केन्द्र व्यवस्थापकों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पैनी नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि दो दिवस तथा चार पालियों में सम्पन्न होने वाली च्म्ज् परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि आज परीक्षा का प्रथम दिन है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ अपने दायित्वों का निष्पादन करे ताकि सम्पूर्ण परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ संपन्न कराया जा सके। उन्होंने ड्यूटी रत कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।