ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
थाना क्षेत्र बीघापुर के गांव कटरा में छत गिरने से पति पत्नी व उनके चार बच्चे दब गए। आस पास के लोगो ने मिट्टी हटाकर सभी को निकाला परन्तु महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का 11 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
कटरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र अयोध्या पत्नी गोमती व चार बच्चे लक्ष्मी 20 वर्ष, पुत्र सौरभ 17 वर्ष, रोहित 14 वर्ष व मोहित 11वर्ष घर के कच्ची छत के नीचे दोपहर को आराम कर रहे थे। उसी समय लगभग 3 बजे घर की छत अचानक गिर गई जिसके नीचे आराम कर रहा पूरा परिवार दब गया। दरवाजे पर मौजूद जगदीश के पिता अयोध्या प्रसाद ने चीखने लग गए।चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगो ने मिट्टी हटाकर बच्चों व जगदीश व उनकी पत्नी गोमती को निकाला। लेकिन गोमती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल मोहित को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीघापुर पहुंचाया जहां बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉ पंकज पांडेय ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। देखते ही देखते आसपास सैकड़ो लोग जमा हो गए।अचानक हुई घटना पत्नी की मौत और पुत्र के घायल होने पर जगदीश व बच्चो सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ल व टीम ने मौके पर पहुंचे घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।