उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उतरी एस.एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अशोक कुमार के निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक शेरपुर अख्त्यार अहमद अंसारी के नेतृत्व में थाना शेरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त से 39 पेटी देसी शराब बरामद हुई जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 115/ 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया दिनांक 9/10/2022 को प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी मय पुलिस फोर्स के साथ उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, कांस्टेबल राजबीर यादव, कांस्टेबल यदुबीर सिंह, मय सरकारी वाहन संख्या UP 32 BG 6260 मय हेड कांस्टेबल फिरासत अली के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में जुर्म जरायम में रवाना होकर रैथा रोड़ से मिट्टी प्लांट शेरपुर से आगे आए कि मुखबिर से सूचना मिली कि 01 व्यक्ति कोडरी की तरफ से जुग्गौर जाने के लिए कोडरी तिराहे पर आएगा जिसके पास नाजायज देशी शराब है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है फिर मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मय हमराही मैं मुखबीर के कोडरी चौराहे पर पहुंच गए कि मुखबिर के इशारे पर एक व्यक्ति को समय करीब 5:50 बजे गिरफ्तार किया गया और नाम पूछने पर उसने अपना नाम श्रीकांत पांडे , पुत्र शिव नाथ पांडे निवासी ग्राम दुग्गोर थाना शेरपुर लखनऊ बताया जिसके कंधे पर एक पैकेट जिसमें 39 पैकेट विंडीज देशी शराब बरामद हुई और बरामद शराब सहित अभियुक्त को लेकर थाने लाया गया उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 – प्रभारी निरीक्षक अख्तार अहमद अंसारी।
2 – उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव।
3 – कांस्टेबल राजबीर यादव।
4 – कांस्टेबल यदुबीर सिंह।
5 – हेड कांस्टेबल चालक फिरासत अली।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला