
उन्नाव।।बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज की भूमि किए जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
गंगाघाट कोतवाली की निवासिनी / पूर्व सांसद देवी बख्श सिंह की पुत्र वधू अनिला सिंह ने सफीपुर कोतवाली में अपने कोल्ड स्टोरेज की भूमि पर जबरन अतिक्रमण की शिकायत की है। उनका कहना है कि सफीपुर कस्बे में उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित उनके बी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य द्वार पर अवैध रूप से गुमटी और लकड़ी की बेंच लगाकर रास्ता बाधित किया जा रहा है।
अनिला सिंह, जो कि पूर्व सांसद देवी बक्श सिंह की पुत्रवधू हैं, ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हुए भारी नुकसान के चलते उन्हें अपना कोल्ड स्टोरेज स्थायी रूप से बंद करना पड़ा। इस स्थिति का फायदा उठाकर रामबाबू पुत्र हेमनाथ कश्यप, गीता पत्नी हेमनाथ कश्यप और आलोक पुत्र रामबाबू कश्यप ने पहले चाय की गुमटी रखी और धीरे-धीरे अन्य सामान लगाकर कब्जे की कोशिश करने लगे।
जब इस अवैध कब्जे की जानकारी मिली, तो अनिला सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया और सुरक्षा के लिए चारों ओर सीमेंटेड दीवार का निर्माण करा दिया। लेकिन, 1 मार्च 2025 की रात को आरोपियों ने दीवार तोड़कर दोबारा गुमटी रख दी।
पीड़िता ने बताया कि यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद आरोपियों द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाकर यथास्थिति बहाल की जाए, जिससे उनकी संपत्ति सुरक्षित रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे।
पीड़ित महिला अनिला सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि अवैध कब्जे की यह कोशिश रोकी जा सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।