लखनऊ- सीएम के सख्त निर्देश पर हटने लगे अवैध निर्माण, नेपाल सीमा से सटे जिलों में गरजा बुलडोजर, बुलडोजर से बॉर्डर इलाके में ध्वस्त किए अवैध निर्माण, सीमा क्षेत्र के 15 किमी दायरे में चलाया गया अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी की गई सख्त कार्रवाई, बहराइच में 6 अवैध कब्जेदारों पर हुई कार्रवाई, श्रावस्ती में 12 अवैध मदरसों पर भी हुआ एक्शन, सिद्धार्थनगर में 12 अवैध निर्माण किए गए चिन्हित, महराजगंज में एक अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया, लखीमपुर में पलिया के कृष्णानगर कॉलोनी में एक्शन, पलिया में मस्जिद के अस्थायी निर्माण को हटाया गया, बहराइच में 6 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 7 अवैध मदरसों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई, श्रावस्ती में 12 बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर गाज, महराजगंज में नो मेन्स लैंड से मजार हटाई गई.