ऋषभ तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के मकदूमपुर गांव में स्थित कोकाकोला और किनले बॉटलिंग प्लांट पर आयकर विभाग ने मारा छापा।आयकर विभाग के अधिकारी ने सात गाड़ियों से पहुँचे थे।20 सदस्यी आईटी प्लांट पहुचते ही सभी कर्मचारियों को अंदर ही रोक दिया।कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जमा करा लिये व प्लांट का मेन गेट बंद करा दिया।
आयकर विभाग को 200 करोड़ से ज्यादा की आय छुपाने की सूचना थी।अभी तक आयकर विभाग की टीम लधानी ग्रुप के 5 ठिकानों में क्षापा मार चुकी है।