उत्तर प्रदेश के ललितपुर के कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम अगौरा में दो भाइयों समेत तीन बच्चों की गांव के ही तालाब में डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बालकों के शवों को निकालकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों में ग्राम अगौरा निवासी चंद्र प्रताप सिंह (8) और सूरत सिंह (10) वर्ष पुत्र ऊदल सिंह, अमित (10) वर्ष पुत्र अशोक बताए गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
योगी आदित्यनाथ ने घटना का तत्काल ही संज्ञान लेते हुए गहरा दुख जताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ललितपुर में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ललितपुर के इस प्रकरण में जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।