ब्यूरो ऋषभ तिवारी के साथ सचिन पाण्डेय
उन्नाव
अंधी युवती को नहीं मिल रहा है इंसाफ पिता के निधन के बाद बुआ फूफा व उसके लड़के कर रहे हैं युवती को परेशान न्यायालय के निर्देश के बाद भी नहीं मिल रहा है युवती को इंसाफ पूरा मामला सदर कोतवाली सिविल लाइन कल्याणी देवी मोहल्ले का है । बता दे सोनम 22 वर्ष पुत्री स्वर्गीय दिनेश प्रसाद पांडे निवासी मकान नंबर 942 कल्याणी देवी सिविल लाइन सदर कोतवाली की निवासी है । जोकि जन्म के तीन साल बाद अंधी हो गई । सोनम की मां ललिता और उसके पिता दिनेश के बीच विवाह के बाद विवाद हुआ। इसके बाद 2013 में न्यायालय में दोनों पक्ष मध्य समझौता हो गया । जिसके बाद सोनम अपनी मां के साथ अपने मामा के घर रह रही थी । अभी 15 सितंबर 2022 को सोनम के पिता दिनेश की शहर आसा अस्पताल दरोगा बाग में उपचार के निधन हो गया । इसकी सूचना मोहल्ले वालों ने सोनम की मां को दी। सोनम की बाबा दादी का निधन हो चुका है।
न्यायालय ने अपने आदेश मे यह कहा था चल अचल संपत्ति पर अधिकार होगा सोनम अपने पिता के निधन की सूचना पर अपनी मां के साथ जब घर जाती है । उसकी बुआ और परिवार के लोग झगड़ा करने लगते हैं । सोनम ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभारी को पत्र दे करने की मांग की और कहा मुझे इंसाफ दिलाओ ।