संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
लखनऊ कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में अपराधियों की धरपकड़ मे (मध्य) इलाक़े थाना आलमबाग के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3,10,22 को थाना आलमबाग में पंजीकृत मु0अ0स0,330,21, धारा,448,504,294,420,406,120बी, भादवि से संबन्धित स0,8385,22, में एनबीडब्ल्यू वारंटी दिनेश राम गणेश प्रजापति पुत्र रामगणेश हीरालाल प्रजापति नि0 551क,1149,मधुमन नगर थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र 32 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफ़लता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड अभियान छेड़ा है। जब से इस काम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी के अन्तर्गत डीसीपी (मध्य) नीलाब्जा चौधरी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।