संवाददाता ऋषभ तिवारी
उन्नाव के लोक नगर क्रॉसिंग मार्ग पर अत्यधिक गड्ढे होने के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है जिस को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से भी चर्चा की गई थी जिसके फलस्वरुप जल्दी ही जल्दी ही मार्ग का निर्माण कराने हेतु आश्वासन भी दिया गया । इस समस्या का समाधान कुछ इस प्रकार किया गया । केवल इंटर लॉकिंग ईंटों को सजा कर रख दिया गया । अभी तक लगवाने का कार्य शुरु नहीं हुआ । राहगीरों को अभी गड्ढों के मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। खैर लोक नगरवासियों को इंटर लॉकिंग की ईटों को देख कर संतुष्टि मिल रही है । उम्मीद की किरण भी जिंदा है । कब यह सड़क बन कर तैयार होगी । अभी कितने समय तक इंतजार करना पड़ सकता है,ये कहना मुश्किल होगा।
इस मार्ग से लोगों को आने जाने में बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।