बदायूं । पुलिस ने हुक्काबार पर छापेमारी करने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हे जेल भेज दिया । जांच में सामने आया हुक्काबार न केवल अपराधियों का तो ठिकाना था बल्कि यहां पर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की भी आवाजाही थी।जांच में सामने आया हुक्काबार न केवल अपराधियों का तो ठिकाना था बल्कि यहां पर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की भी आवाजाही थी।
आपको बता दे कि नई सराय में हुक्का बार संचालित हो रहा था। लूट चोरी खोलने को लेकर पुलिस अभियान पर थी इसी बीच पुलिस के खास मुखबिर ने सूचना दी कि नई सराय में जो हुक्काबार चल रहा है यहां हर रोज क्षेत्र में चोरों व छिनौती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौजमस्ती करते हैं। पुलिस ने यहां से छह युवकों को दबोच लिया। देर रात बार को सील कर दिया गया था। यहां स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्रायें भी यहां आकर नशे का शौक पूरा करते थे। उनकी चुपके से वीडियो बनायी जाती थी। इसी वीडियो के माध्यम से छात्र व छात्राओं को ब्लैक मेल कर रुपये ऐंठने का काम भी किया जा रहा था। अब पुलिस मामले की तह तक जाने को हर पहलू पर काम कर रही है। आरोप है, पुलिस ने बार संचालक मुख्य आरोपी अरवाज को न तो आरोपी बनाया है न उससे किसी प्रकार की पूछतांछ की है।