मथुरा । 4 सितंबर को गांव बना निवासी सत्यपाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी 10 दिन की बच्ची को चोर चारपाई से उठाकर ले गया। बच्ची के चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया।
नौ सितंबर की शाम को बच्ची का शव गांव में तालाब में उतराता मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिता सत्यपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तब आरोपी ने खुलासा किया। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपी ने शर्म के कारण अबोध बेटी को तालाब में फेंक दिया था। इसके बाद उसके चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी थी।
10 दिन की बच्ची की हत्या करने का कारण जानकार हैरान हुए सब ।
आरोपी ने पुलिस को गांव में लोग उसकी मजाक बना रहे थे। गांववाले आरोपी को उम्र का ताना मारते थे। तेरा बेटा शादी लायक है और अब भी बाप बन रहा है। सत्यपाल की उम्र 45 वर्ष से अधिक है। उसका बेटा 19 साल का है। तीन वर्ष और छह वर्ष की दो बेटियां हैं। इसी शर्म के कारण आरोपी ने रात को मां के पास चारपाई पर सो रही बच्ची को उठाकर ले गया और तालाब में फेंक आया।
इसके बाद गांव में आकर शोर मचा दिया कि कोई उसकी बच्ची को उठाकर ले गया है।