लखीमपुर-खीरी । बुधवार को निघासन थाना क्षेत्र के गांव तमोलिन पुरवा में दो सगी बहनों के शव गांव के बाहर पेड़ से लटके हुए मिले। शव मिलने की सूचना पर मौके वारदात पर लोगों का भारी हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कोतवाली पुलिस ने घटना के जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। वह भी मौके के लिए रवाना हो गए इधर आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंचने के लिए लखनऊ से निकली हैं।