इटावा । रायनगर वैदपुरा निवासी लल्ला सिंह बरेली में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी अर्चना सिंह (25) की सोमवार देर रात हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
उन्होंने दोपहर से बेटी के गायब होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने रात 11 बजे झाड़ियों के पास लावारिश हालत में स्कूटी पड़ी देखी तो लल्ला सिंह को जानकारी दी । अर्चना का शव स्कूटी से करीब दो सौ मीटर दूर पड़ा मिला।
युवती के परिजनों ने बताया कि अर्चना की शादी नगला अर्जुन, जसवंतनगर के नेत्रपाल के बेटे नीलेश के साथ तय थी। नीलेश अरुणांचल प्रदेश में सशस्त्र सुरक्षा बल में तैनात है। गोद भराई की रस्म हो चुकी है और 16 नवंबर को शादी होनी थी।
पिता ने बताया कि सोमवार को नीलेश ने बेटी को मिलने के लिए बुलाया था। दोपहर एक बजे के बाद फोन बंद होने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला।
नीलेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। नीलेश ने स्वीकार किया कि उसने ही गला घोटकर अर्चना की हत्या की है क्योंकि वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था।