ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
सोशल मिडीया पर बच्चो के वायरल वीडियो को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर,खाते में डलवायी पेंशन
कुछ दिन पूर्व बीघापुर तहसील क्षेत्र के बच्चे विराट और परी मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा संज्ञान लिया गया था, साथ ही कैम्प कार्यालय में बच्चो व उनके संरक्षक (नाना) रमाकान्त द्विवेदी से मुलाकात की गयी थी। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण में लापरवाही की जाॅच हेतु समिति गठित कर दो दिन में जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। मुलाकात के दौरान डीएम ने बच्चों व उनके संरक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा था कि जाॅचोंपरान्त लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
डीएम द्वारा अवगत कराया गया था कि यह प्रकरण पिछले डेढ़ साल से चल रहा है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गयी थी। इस प्रकरण में लाभ के तौर पर बच्चों व उनके संरक्षक को बीमा क्लेम तथा बीमा क्लेम का पैसा तथा नगदीकरण धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, सिर्फ पेंशन का पैसा ही शेष रह गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा था कि पेंशन का पैसा दो दिन के अन्दर उनके खाते में डाल दिया जायेगा।
इसके उपरांत ही महज दो दिन में बच्चो की समस्या का निस्तारण करते हुए डीएम ने बच्चो के नाना रमाकांत के खाते में अब तक कि पेंशन की रकम डलवा दी है।