ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर के गाँव मे लड़की से दो युवकों ने तमंचे के बल पर रेप करने की कोशिश की।
बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग युवती अपने पड़ोस के ही घर पर चार्जिंग पर मोबाइल लगाने गयी थी उसी गांव के रघुवीर व शब्बीर ने लड़की से जबरदस्ती करने की कोशिश की लड़की के विरोध करने पर।आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और लड़की के कपड़े उतारने लगे।लड़की की चीख पुकार सुन कर उसकी माँ मौके पर आ गयी ।आरोपी रघुवीर, शब्बीर मौके भाग निकले।लड़की की माँ ने तहरीर दी थी।उसी आधार पर छेड़छाड़, एससीएसटी,पास्को एक्ट के तहत मामले को पंजिकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है।