ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
उन्नाव जीआरपी में तैनात सिपाही रोहित कुमार रोजाना उन्नाव से आकर अचलगंज के थाना क्षेत्र कोरारी कलाँ स्टेशन के किनारे रहने वाले गरीब बच्चो को कोचिंग पढ़ाने वाले रोहित कुमार की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जब कोरारी कलाँ के बच्चो को पता चला कि उनको शिक्षा देने वाले गुरु की विदाई को रही है तो कुछ बच्चे रोने लगे।रोहित कुमार की विदाई कोरारी कलाँ के लोगो ने धूमधाम से बैंडबाजे के साथ कराई।
इटावा के रहने वाले रोहित उन्नाव जीआरपी में तैनात थे चार वर्ष पूर्व उनकी ड्यूटी रायबरेली पैसेंजर में लगी है जब ट्रेन कोरारी पहुँचती तो बच्चो को भीख मांगते देख रोहित भावुक हो जाते थे।फिर उन्होंने बच्चो को पढ़ाने की ठानी ।बच्चो के परिवार वालों से बात करके रोहित रोजाना उन्नाव से कोरारी आने लगे।इसीबीच कोविड19 के तहत लॉकडाउन लग गया और ट्रेन बंद हो गयी लेकिन रोहित का बच्चो को शिक्षा देने का सिलसिला चलता था।बच्चो की पढ़ाई की शुरूआत रोहित ने एक पेड़ के नीचे बैठ कर की थी।धीरे धीरे बच्चे बढ़ते गए और अधिकारियो से बात करके रोहित गाँव मे बने पंचायत भवन में बच्चो को शिक्षा देने गए ।इस मुहिम में गाँव के लोगो से लेकर उच्च अधिकारियो ने उनकी सराहना की।