लखनऊ । बीते गुरुवार को इन्दिरानगर सी-ब्लॉक निवासी इशांत सिंघल के पास एक कॉल आई। जालसाज ने बातों में उलझाकर खाते की डिटेल ले ली। कुछ ही देर में इंशांत के खाते से 2.50 लाख रुपये निकल गए।
इन्दिरानगर के ही सेक्टर-14 निवासी सैयद मोहम्मद महमूद के पास जालसाज ने बैंककर्मी वार्षिक मेंटिनेंस के रूप में पांच हजार रुपये जमा करने को कहा। मोहम्मद महमूद ने मना करते हुए कार्ड ब्लॉक करने की बात कही। इसपर दूसरे नम्बर से कॉल आयी। जालसाज ने कार्ड ब्लॉक कराने का झांसा देकर खाते की जानकारी हासिल कर ली। कुछ ही देर में खाते से 41,740 रुपये निकल गए।
गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर स्थित गंगोत्री विहार निवासी विजयशंकर के खाते से जालसाज ने खाते से 99,999 रुपये पार कर दिए।
साथ ही विकासनगर के पिकनिक स्पॉट रोड स्थित कमला नेहरुनगर निवासी सौरभ कुमार सिंह के खाते से दो बार में 35 हजार रुपये निकल गए।
और वहीं चिनहट के यमुना विहार निवासी मानसी के खाते से जालसाजों ने निवेश का झांसा देकर 15,776 उड़ा लिए। वहीं, अलीगंज के प्रियदर्शिनी कालोनी निवासी आलोक सेन के खाते से भी जालसाजों ने 23,500 रुपये निकाल लिए।