उन्नाव

पुत्र की खोज के लिए दर दर भटक रही पीड़िता ने लगाई डीएम से गुहार

ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव

थाना क्षेत्र अचलगंज के गांव कोरारी कलाँ के मजरा भवानीखेड़ा निवासिनी मीरा पत्नी अर्जुन का लड़का गंगासागर उम्र लगभग 19 वर्ष जो ईटगारा मजदूरी का काम करता था। करीब दो माह पूर्व घर से ईटगारा का काम करने कानपुर गया था।दिनांक 04.06.2022 को दिन के 10-11 बजे पीड़िता मीरा के लड़के गंगासागर ने अपने मोबाइइ नम्बर-9026541738 से मीरा के पति अर्जुन के पास फोन किया और कहा कि मजदूरी का पैसा मिल गया है और आज मै घर आ रहा हूँ उसके बाद पुनः लगभग 3 बजे पीड़िता मीरा के पास फोन आया कि मैं गहिरा तक आ गया हूँ। उसके बाद पीड़िता का लड़का जब शाम तक घर नही आया तो पीड़िता मीरा ने अपने लड़के के नम्बर पर फोन मिलाया तो लड़के गंगासागर का मोबाइल बन्द हो गया और फिर कोई बात नहीं हो पायी पीड़िता व परिवारजन घबरा गए। सवेरा होते ही परिवार वाले गहिरा तक गये और कुछ लोगो को उसकी फोटो दिखायी तो कुछ लोगो ने फोटो देखकर बताया कि तुम्हारा लड़का आया तो था उसके बाद हम लोगो ने नही देखा कि कहा गया है।
पीड़िता मीरा का आरोप-
इस सम्बंध में मेरे पति अर्जुन ने थाना अचलगंज में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नही हुई। तो दिनांक 16.07.2022 को प्रार्थिनी के गांव के ही सुरेश व गुरूदयाल पुत्रगण कैलाश रैदास जो कि मेरे ही गांव भवानीखेड़ा मजरा कोरारीकलां थाना अचलगंज जिला उन्नाव के निवासी है यह दोनो लोग रात करीब 8 बजे मुझे व मेरे पति अर्जुन रैदास को गालियां देते हुये कह रहे थे कि मैने तुम्हारे लड़के को मारकर गायब कर दिया है तुमने जो मेरे ऊपर जो मुकदमा तैयार किया था उसका खामयाजा भुगताना ही पड़ेगा और प्रार्थिनी के लड़के गंगासागर से गुरूदयाल पुत्र कैलाश लगभग एक महीना तक मोबाइल द्वारा बातचीत होती रही।
पीड़िता को है शंका-
कि सुरेश पुत्र कैलाश जो कि गहिरा में ही सटरिंग का काम करते है इन लोगो ने ही हमारे पुत्र गंगासागर का अपहरण कर गायब कर दिया है जब हम तीनो लोगो को इस बात का पता लगा तो प्रार्थिनी ने इसकी सूचना थाना अचलगंज में की थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हुई।
पीड़िता ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि वह बहुत निर्धन है पति बीमार रहता है वह दूसरों के घर बर्तन माज कर अपने छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण करती है और हर जगह से थक हारकर आपकी शरण में आयी है।
पीड़िता को है खतरा-
उपरोक्त लोगो से जान माल का सख्त खतरा बना हुआ है यदि पीड़िता व उसके के पति के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सुरेश व कैलाश की होगी।

पीड़िता पूर्व में कई उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी है किन्तु थाना पुलिस द्वारा यह कहा जाता है कि जहां जाना हो जाओं जांच हमारे पास ही है और कोई कार्यवाही नही करते है।
डीएम ने दिया आश्वाशन-जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उसके पुत्र गंगासागर को ढूंढ कर उसके सुपुर्द किया जाएगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button