कानपुर । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कानपुर में रिंग रोड जो कि 93 किलोमीटर की है उसको चरणवार नहीं बल्कि एक साथ निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
इसी हफ्ते भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करने के लिए के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रालय स्तर से कानपुर नगर और उन्नाव के जिलाधिकारियों को अधिसूचना के प्रकाशन के लिए गांवों के नाम, भूमि के गाटा संख्या आदि का विवरण भेज दिया है।
इसके प्रकाशन के साथ ही संबंधित गांवों में भूमि की खरीद- बिक्री पर रोक लग जाएगी। एडीएम भू अध्याप्ति कानपुर नगर और उन्नाव के भू अध्याप्ति विभाग की ओर से किसानों के साथ संवाद किया जाएगा और आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद किसानों के नाम और उनकी भूमि के क्षेत्रफल आदि का प्रकाशन कराया जाएगा।