कानपुर।।शनिवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जहाँ एक प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर हत्या कर दी।पहले होटल में लिया कमरा बनाये सम्बंध फिर कर दी हत्या।घटना की जानकारी पाकर फीलखाना थाने की पुलिस, एसीपी कोतवाली मौके पर पहुंचे।वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुँच आरोपी ने ही पुलिस को दी जानकारी।
आरोपी प्रियांशू ने पुलिस से बताया मैंने अपनी प्रेमिका की हत्या कराची खाना के एक होटल में की है। उसका शव रूम नंबर 402 में पड़ा हुआ है।पुलिस ने होटल स्टाफ होटल स्टाफ और फीलखाना थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस की सूचना पर वेटर रूम में गया। दरवाजा खोला तो अंदर युवती का खून से लथपथ लाश मिली।साथ ही साथ आरोपी प्रियांशू ने अपने बयान में बताया उसने कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका का कहीं और भी अफेयर है।प्लानिंग के तहत उसे होटल में लेकर गया और हत्या कर दी।
होटल रिसेप्शनिस्ट के मुताबिक, दोनों दोपहर में आए और रेस्ट करने के लिए कमरा बुक कराया. कहा कि कल सुबह चले जाएंगे. जब गोविंदनगर थाने से फोन आया तो होटल स्टॉफ सकते में आ गया. पुलिस ने बताया कि आपके होटल के रूम नंबर- 402 में लड़की की लाश पड़ी है. होटल स्टाफ ने फीलखाना थाना पुलिस को सूचना दी.