पीलीभीत । गजरौला क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी गौरव कुमार (28) हरिपाल वर्मा शुक्रवार को वह अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ न्यूरिया क्षेत्र के गांव कुंवरपुर गए थे । शाम में वही लौटने में पत्नी का झुमका कही गिर गया वही ढूंढन के लिए कस्बा गजरौला में पत्नी और बेटे को उतारकर वह वापस बाइक से झुमकी तलाशने के लिए निकल पड़े।
बगुलिहाई गौटिया गांव के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले और गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे की जानकारी जुटाने के बाद हादसा करने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। वही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।