आजादी का अमृत महोत्सव 75वा स्वतंत्रता दिवस मन फाउंडेशन द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया मन फाउंडेशन की ओर से15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया इस रैली को रिक्शा कॉलोनी नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ किया गया बस्तियों में घूमते हुए पराग चौराहे से होते हुए नागेश्वर मंदिर पर आकर सभी बस्ती बालों का मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी की ओर से आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया और सबसे पहले छोटे बच्चों का मुंह मीठा कराया गया सभी बड़ों को भी सूक्षम जलपान की व्यवस्था कराई गई ।
मन फाउंडेशन 11 अगस्त से लगातार घर घर जाकर आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रहे थे और तिरंगे का भी वितरण किया जा रहा था देश और समाज के हित के लिए इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे मन फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष रैली में महिलाओं और बच्चों और पुरुष बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देश के प्रति अपने समर्पण भाव को अपना समय देकर व्यक्त किया
मन फाउंडेशन का संकल्प है हर घर तिरंगा लहराएगा प्रतिमाह 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के रूप में ही मिलजुल कर मनाएंगे
मन फाउंडेशन से केके शुक्ला भाई , मनोज मिश्रा , सुधारानी बृजेश द्विवेदी मकरंद सिंह राणा मनोज वर्मा अमरेंद्र कुमार जितेंद्र उर्फ पप्पू श्याम कुमार उर्फ गोलू कमल किशोर वर्मा पप्पू ड्राइवर सोमनाथ जितेंद्र निर्मल रजत ममता गुप्ता मीरा किरन रमा तारा अतुल प्रताप सिंह अमित द्विवेदी सुमित द्विवेदी उपस्थित रहे