दिनांक 06.08.2022 को नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल श्रम से प्रभावित शहरी वार्डों के प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यमिता विकास संस्थान उ०प्र० में किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नया सवेरा योजना के अंतर्गत चयनित प्रभावशाली व्यक्तियों को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमतावृद्धि किया जाना है। प्रशिक्षण का प्रारंभ श्री शिव नारायण सहायक श्रमायुक्त/नोडल अधिकारी नया सवेरा, लखनऊ द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं नया सवेरा योजना के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित सभी प्रतिभागियों के योगदान पर चर्चा की गई। साथ ही श्रम विभाग की बी०ओ०सी०डब्ल्यू० की योजनाओं, आयुष्मान गोल्ड कार्ड, श्रम कल्याण परिषद की योजनाएँ, ईश्रम पोर्टल पर पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन जैसी योजनाओं से अवगत कराया गया तथा इसके लिए जागरूकता फैलाने व अधिकाधिक लोगों को योजनाओं के जोड़ने की अपेक्षा की। सुश्री सुधा रानी, फ़ाउंडर मन फ़ाउंडेशन द्वारा बाल श्रम जैसी कुप्रथा के समाप्त न होने के ज़मीनी कारणों पर चर्चा की।
समाज के विशेष परिस्थितियों में मिलने वाले बच्चों की सहायता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में मंडलीय तकनीकी सलाहकार श्री अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा बच्चे की परिभाषा पर चर्चा करते हुए बाल अधिकारों, संरक्षण के मुद्दे पर बालक व बालिका दोनों के साथ चर्चा की आवश्यकता, कामकाजी जीवन में बच्चों के साथ समय निकालकर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से समझने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बाल संरक्षण, बाल श्रम, बच्चों की सुरक्षा व नया सवेरा के प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका तथा उनके कार्य के बारे में बताया गया। ब्रिजेश द्विवेदी, सदस्य मन फ़ाउंडेशन द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए बच्चों व उनके परिवार को मुफ़्त काउन्सलिंग देने के लिए संस्था के स्तर से निस्वार्थ सहयोग करने का प्रस्ताव रखा। ब्रिज मिश्रा सलाहकार यूनिसेफ़ द्वारा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर सभी प्रेरकों से सहयोग की अपेक्षा की। सम्बंधित हाट्स्पाट वार्डों से प्रेरक राजकुमारी, नसरीन, मेहरुन्निशा, नई पहल ब्रजेश मिश्रा समेत अन्य प्रेरकों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के अंत में तकनीकी रीसोर्स पर्सन, नया सवेरा सुश्री रागिनी सक्सेना द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।