रायबरेली 02 अगस्त 2022 । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 06 अगस्त 2022 को अपराहन 02.00 बजे से आर्बिट्रेशन के वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के वादों से सम्बन्धित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि विशेष लोक अदालत में ऐसे सभी मामले जो आर्बिट्रेशन वादों से सम्बन्धित है और जनपद न्यायाधीश व अपर जनपद न्यायाधीशगण के न्यायालयों में लंबित है सुलह समझौते का आधार पर निस्तारित किये जाएंगे। इस संदर्भ में समस्त संबंधित न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को नोटिस जारी की जा रही है।